कुंदन कुमार, पटना। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के संरक्षक पशुपति कुमार पारस जो रामविलास पासवान के भाई हैं, उन्होंने भी आज जयंती समारोह का आयोजन किया, जिसमें महागठबंधन घटक दल के नेता भी पहुंचे थे.

तेजस्वी ने रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल भी रामविलास पासवान के जयंती समारोह में पहुंचे और वहां उन्होंने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, पारस जी का भी उद्देश्य है बिहार के एनडीए को हराना और हमारा भी उद्देश्य यही है, तो जाहिर है हम लोग एक प्लेटफार्म पर काम करेंगे इसमें दो मत कहां है? नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, बिहार में क्या-क्या हो रहा है? सब देख ही रहे है और इस सरकार के खिलाफ हम लोग गोलबंद ही रहे हैं. पारस जी को साथ लेकर चलना है.

पशुपति पारस होंगे महागठबंधन का हिस्सा!

कुल मिलाकर देखें तो आज रामविलास पासवान के जयंती का आयोजन उनके छोटे भाई पशुपति पारस ने किया था, जिसमें तेजस्वी यादव भी पहुंचे और यह साफ कर दिया कि रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति पारस कहीं ना कहीं महागठबंधन में आ गए हैं. ऐसे में अब देखना यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन पशुपति कुमार पारस के पार्टी को कितना सीट देती है.

ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: गोपाल खेमका के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, लगाया यह बड़ा आरोप, कहा- बिहार में तब तक ऐसा ही चलता रहेगा