कुंदन कुमार, पटना. Tejashwi Yadav meets CM Nitish: राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा सीएम नीतीश कुमार को ऑफर देने के बाद से बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है. इस बीच राजभवन से नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई है, जिसने इस चर्चा को और बढ़ावा दे दिया है.
मौका था बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह का. सामने आई तस्वीर में तेजस्वी मुख्यमंत्री को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, सीएम नीतीश उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिल रही है. वहीं, दोनों नेता एक दूसरे को देखते हुए नजर आए.
लालू ने दिया ऑफर, तेजस्वी ने कहा ना…
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए नए साल के मौके पर यह पूछे जाने पर की क्या नीतीश कुमार आएंगे दोबारा आपके साथ तो आप रखेंगे? इस पर लालू ने कहा था कि, नीतीश भाई है उसके लिए दरवाजा खुला रहता है कोई दिक्कत नहीं आ जाएगा तो ले लेंगे, उसको माफ करते रहते हैं.
वहीं, जब आज गुरुवार (2,जनवरी) मीडिया कर्मियों ने तेजस्वी यादव से पूछा की क्या नीतीश कुमार दोबारा आएंगे तो आप उन्हें अपने साथ रखेंगे. लालू यादव ने उन्हें साथ रखने की बात कही है. इसपर तेजस्वी ने कहा कि, आप लोग पूछते रहते हैं तो वो क्या बोलेंगे? आप लोगों के सवालों को ठंडा रखने के लिए उन्होंने ऐसा बोला है. मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं.
हालांकि, जिस तरह से आज राजभवन के अंदर तेजस्वी और नीतीश की मुलाकात हुई है आमना सामना हुआ है दोनों एक दूसरे को अभिवादन किया है और जो बॉडी लैंग्वेज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का था और तेजस्वी यादव का था, उसको लेकर ही लोग सवाल कर रहे हैं और लगातार यह तस्वीर वायरल हो रही है.
सीएम नीतीश ने फिर से जोड़ा हाथ
वहीं, जब मीडिया कर्मियों ने सीएम नीतीश से लालू के ऑफर को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ लिए. वहीं, राज्यपाल आरिफ खान ने जवाब देते हुए कहा कि- आज शपथ ग्रहण का दिन है. पॉलिटिकल बातें नहीं करनी चाहिए.
वहीं, लालू-तेजस्वी से मुलाकात के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि, ‘इन सभी लोगों से 1975 से रिश्ता रहा है. इनके शहर आया हूं. मिलना हमारा फर्ज बनता है. सभी बातों को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए.’ बता दें कि इससे पहले भी कई बार नीतीश कुमार मीडिया के सवालों का जवाब न देकर हाथ जोड़ते हुए दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर बोला हमला, तो तेजस्वी यादव ने कह दी ये बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें