पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनते ही राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लागू किया जाएगा। तेजस्वी ने दावा किया कि महागठबंधन ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है।

ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। हमने कल जो घोषणाएं की हैं, वो सिर्फ कागज पर नहीं रहेंगी। ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का काम हम करेंगे। शिक्षकों, कर्मचारियों और युवाओं के हित में हर वादा निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन की तरफ से अब तक घोषणा पत्र भी जारी नहीं किया गया है, जबकि महागठबंधन ने पहले ही अपना विजन जनता के सामने रख दिया है।

राजनीति नहीं, जिम्मेदारी हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का घोषणापत्र सिर्फ चुनावी दस्तावेज नहीं,बल्कि जनता के प्रति एक वचनपत्र है। हमने बेरोजगारी,महंगाई और शिक्षा पर ठोस काम करने की योजना बनाई है। युवाओं को रोजगार मिलेगा,किसानों की आमदनी बढ़ेगी और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि वे और उनकी टीम बिहार के सामाजिक और आर्थिक न्याय को केंद्र में रखकर काम करेंगे।

NDA के पास न विजन, न घोषणा पत्र

राजद नेता ने NDA पर तंज कसते हुए कहा कि जनता अब झूठे वादों में नहीं फंसने वाली। NDA गठबंधन का अभी तक घोषणा पत्र नहीं आया है। उन्हें पता ही नहीं कि बिहार के लोग क्या चाहते हैं। हमने जनता की भावनाओं के अनुसार वादे किए हैं और उन्हें पूरा करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि NDA के नेता सिर्फ बयानबाजी करते हैं, जबकि महागठबंधन ने हर वर्ग के विकास की ठोस योजना बनाई है।

बदलाव का समय है

तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की कि इस बार बिहार के लोग महागठबंधन को मौका दें ताकि राज्य में वास्तविक बदलाव लाया जा सके। बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं। हमारी सरकार बनी तो सामाजिक और आर्थिक न्याय के साथ विकास को गति मिलेगी। बिहार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब युवाओं की है।