Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक वारदात से उस समय दहल उठी, जब बिहार के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोपाल खेमका के हत्या की यह खबर जैसे ही फैली, इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पूरे प्रशासन को भी कटघरे में ला खड़ा कर दिया है।

गोपाल खेमका के घर पहुंचे तेजस्वी यादव

गोपाल खेमका की हत्या को लेकर बिहार में सियासत भी जमकर देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां, विपक्ष कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार पर हमलावर है। वहीं, दूसरी ओर सरकार के लोग कड़ी कार्रवाई और दोषियों को सख्त सजा देने की बात कह रहे हैं।

इस बीच नेता प्रतिपक्ष यादव आज देर शाम गोपाल खेमका के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी ने कहा कि, आज बिहार के व्यापारी बिहार छोड़कर जाना चाहते हैं। बिहार में अपराधियों का तांडव है और जब तक भ्रष्ट अधिकारी घूस लेकर काम करते रहेंगे तब तक ऐसा ही चलेगा। उन्होंने कहा कि, इस सरकार में कोई कार्रवाई और सुनवाई नहीं है। यह महान जंगलराज है। इस घटना से पूरा बिहार हिल चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है।

ये भी पढ़ें- Gopal Khemka Net Worth: जानें अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं गोपाल खेमका? 7 साल पहले बेटे को भी घर के बाहर मारी गई थी गोली