प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सोमवार (13 जनवरी) को अपनी कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल में किए गए उपलब्धियों को गिनाते हुए बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया।
बिहार सरकार पर जमकर बोला
तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार सरकार के पास कोई विजन नहीं है। भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम के पास कोई दूरदर्शी सोच नहीं है। इसलिए बिहार पिछड़ता जा रहा है। बिहार में लूट, चोरी और हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जिसे सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है। तेजस्वी ने कहा कि, जब उनके नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी। तब उनके द्वारा माई-बहन मान योजना का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके तहत माताओ और बहनों को उनके खाते में 25-25 सौ रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
साथ ही तेजस्वी ने कहा कि पेंशन योजना के राशि भी दुगनी की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर भी सरकार को खूब सुनाया। उन्होंने कहा कि, पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली बिहार में मिल रही है। लेकिन जब उनके सरकार आएगी तो इसकी भी समीक्षा करेंगे और साथ में 200 यूनिट बिजली प्रति घर मुफ्त में देंगे।
‘हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कर लें’
वहीं, तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि यह डीके टैक्स क्या है। तो उन्होंने कहा कि, इसकी उत्सुकता जानने के लिए हर किसी में है और ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर गोपालगंज में भी वसूली की जाती है। समय आने पर उनके द्वारा डीके टैक्स का भी खुलासा किया जाएगा। तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि नित्यानंद राय ने उनको लेकर एक बयान दिया है। इस पर तेजस्वी यादव ने चैलेंज देते हुए कहा कि, नित्यानंद राय को गृह मंत्री किसने बना दिया और उनके अंदर हिम्मत है तो वे उन्हें गिरफ्तार कर लें, नहीं तो माफी मांगे।
मेरे घर दफ्तर खोल ले एंजेसियां- तेजस्वी
एक सवाल के जवाब में एजेंसियों के बारे में तेजस्वी ने कहा कि, ये बीजेपी के सेल हैं। बिहार में चुनाव है अब देखिएगा कूद कूद के केंद्रीय मंत्री हर दो दिन पर आयेंगे। बड़ा बड़ा घोषणा करेंगे। राष्ट्र लेबल पर केवल बिहार की चर्चा होगी। लेकिन बिहार तो ठगा गया। बिहार के साथ सौतेला व्याहार किया गया। एजेंसी लगाई जाएगी। जब हमारी सरकार थी तब विजय चौधरी के रिश्तेदारों के यहां भी छापा हुआ था। ललन सिंह के करीबी पर भी छापेमारी हुआ था और नीतीश जी के कई चहेते अधिकारी है, उनके यहां भी छापा पड़ा था। हम तो कहते है कि मेरे घर में ही इन लोगों को दफ्तर खोल लेना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें