कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया. इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर भरे मंच पर पीएम मोदी का पैर छूने की कोशिश की. हालांकि पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को पकड़ लिया और उन्हें बैठने को कहा. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
आजकल हर किसी का पकड़ लेते हैं- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, ‘इसमें कौन बड़ी बात है. आजकल हर किसी का पकड़ लेते हैं. अधिकारी का पकड़ रहे थे. प्रधानमंत्री का पकड़ लिए थे. कौन बड़ी बात है?’ तेजस्वी यादव से पूछा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर मामले पर जमकर फटकार लगाई है कि किसी का घर नहीं तोड़ सकते इस पर उन्होंने कहा कि, ‘भाजपा के लोगों से जाकर पूछो.’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल दरभंगा शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए झुके तो पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़कर रोक दिया और फिर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. इस दौरान मंच पर बीजेपी और जेडीयू के सीनियर नेता मौजूद थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले भी नीतीश कुमार मंच पर पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुक चुके हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने बीजेपी सांसद आरके सिन्हा का पैर छुआ था.
12 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का सौगात
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरभंगा में सरकारी कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने बिहार के लोगों को 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया. पीएम ने दरभंगा एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस समय मंच पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, नित्यानंद राय, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Bihar By-Election: तेजस्वी यादव ने किया महागठबंधन की जीत का दावा, कहा- ‘यहां कोई सरकार नहीं’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक