कुंदन कुमार/पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. कल रविवार की शाम पटना में मीडिया कर्मियो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, आखिर जिम्मेदार कौन है? जिम्मेदारी किसी ने किसी को लेना होगा. तेजस्वी ने कहा कि, यह लोग चाह रहे हैं कि दोबारा फिर हादसा हो. एक बार हुआ इन लोगों ने सबक नहीं सीखा. दोबारा हुआ फिर यह लोग वही कर रहे हैं. कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.

‘फिक्स होनी चाहिए जिम्मेदारी’

तेजस्वी यादव ने कहा कि, बार-बार रेल दुर्घटना हो रही है. आप बताइए प्लेटफार्म पर लोग मर रहे हैं. लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. हो रहे रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा? किसी न किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी. बिहार के लोग मर रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार को कोई मतलब नहीं है. कोई अधिकारी उन्हें पूछने वाला नहीं है. कहां है? क्या है? कौन करेगा? यह बड़ा सवाल है. आखिर जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनकी जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए.

‘कोई नया डील करने जा रहे होंगे दिल्ली’

वहीं, नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि, जाने दीजिए, फिर कोई नया डील करने जा रहे होंगे. वहां कोई नया डील करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, पहले यह थाली खींचते थे और अब पैर छूते हैं. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा द्वारा यह कहे जाने पर कि लालू यादव लाश पर राजनीति कर रहे हैं, कहा कि, क्या उनको बताना नहीं चाहिए की जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए? यह लोग जब तक लालू प्रसाद यादव को गाली नहीं देंगे, तब तक टीवी पर नहीं बने रहेंगे. अखबार में नहीं आएंगे. इसीलिए यह लोग लगातार लाल यादव को गाली देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन