Bihar News: केंद्र सरकार के एक फैसले से बिहार को बड़ा झटका लगा है. भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) ने बिहार के बेगूसराय स्थित क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र को कर्नाटक के शिवमोग्गा में स्थानांतरित करने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सहमति व्यक्त की है. यह फैसला कुछ महीने पूर्व दिसंबर 2024 में ही लिया गया है. इससे बेगूसराय का यह केंद्र अब स्थानांतरित होकर कर्नाटक चला जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान ने लिखा था पत्र

शिवमोग्गा से लोकसभा सदस्य बी. वाई. राघवेंद्र ने कहा है कि, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) शिवमोग्गा में भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) का एक क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र स्थापित करेगा. इसे लेकर कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने उन्हें पत्र लिखकर इससे अवगत कराया है. आपको बता दें कि बी. वाई. राघवेंद्र कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदयुरप्पा के बेटे हैं.

किसान औऱ बिहार विरोधी है यह फैसला

केंद्र सरकार के इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा कि, आखिर बिहार और बिहार के किसानों से क्या दिक्कत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, NDA और भाजपा को?

तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) के बेगूसराय स्थित क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र को नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. वह भी तब, जब नीलगाय और बाढ़ की समस्या का सामना करते हुए भी मक्का उत्पादन में बिहार के अन्नदाता किसान पूरे देश में अव्वल हैं. पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर जिलों के किसानों की आय का मुख्य स्रोत मक्का की खेती ही है. नरेंद्र मोदी सरकार का यह फैसला किसान और बिहार विरोधी है. बिहार के अन्नदाता इसका हिसाब करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा कि, वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, कुशमहौत, बेगूसराय की स्थापना 4 मई 1997 को जनता दल के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी के नेतृत्व में जनता दल की अगुवाई में बनी संयुक्त मोर्चा सरकार के प्रधानमंत्री स्व॰ श्री इंद्र कुमार गुजराल जी के कार्यकाल में हुआ था.

गिरिराज सिंह को शर्म नहीं आती

लेकिन एक यह NDA की सरकार है, जिसमें श्री नीतीश कुमार सहित तीन अन्य असहाय सहयोगी है, जो बिहार में तो कुछ नए संस्थान और उद्योग-धंधे तो स्थापित कर नहीं सकते बल्कि बिहार में पूर्व से स्थापित ऐसे संस्थान जाने पर चीयर करते है. NDA सरकार बिहार और बिहारियों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है. तेजस्वी ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि, दिन-रात, सोते-जागते हिंदू-मुस्लिम करने वाले बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री को शर्म तो आती नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘CM नीतीश तय करेंगे पार्टी में बेटे की भूमिका’, निशांत के साथ तस्वीर वायरल होने पर संजय झा का बड़ा बयान आया सामने