पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक रविवार को पटना के होटल मौर्य में आयोजित की जा रही है। बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद यह पार्टी की पहली बड़ी रणनीतिक बैठक मानी जा रही है, जिसमें संगठन के भविष्य को लेकर बड़े फैसले संभव हैं।
तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर मंथन
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। लालू प्रसाद यादव की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए पार्टी नेतृत्व धीरे-धीरे युवा हाथों में सौंपे जाने की तैयारी में है। हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष पटना पहुंचे
बैठक में देश के 27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और 200 से अधिक डेलिगेट्स हिस्सा ले रहे हैं। बाहर से आए नेताओं को होटल मौर्य में ठहराया गया है। बैठक में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा, संजय यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
पहले से मजबूत हो चुकी है तेजस्वी की भूमिका
भले ही पद की घोषणा न हुई हो, लेकिन तेजस्वी यादव पहले से ही पार्टी के ज्यादातर अहम फैसले ले रहे हैं। संगठनात्मक मामलों से लेकर राजनीतिक रणनीति तक उनकी भूमिका लगातार मजबूत हुई है और पार्टी के भीतर उन्हें भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा जा रहा है।
चुनाव में नुकसान पहुंचाने वालों पर हो सकती है कार्रवाई
सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई को लेकर भी बैठक में गंभीर चर्चा होगी। इस मुद्दे पर सख्त और ठोस फैसले लिए जाने की संभावना है।
संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी
बैठक में संगठन को नए सिरे से मजबूत करने, व्यापक फेरबदल और जमीनी स्तर पर पार्टी को सक्रिय करने की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


