बेगूसराय। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार अब अंतिम दौर में है और अगले चुनाव में जनता बदलाव का मूड बना चुकी है। तेजस्वी यादव जैसे ही मंच पर पहुंचे पूर्व विधायक बोगो सिंह ने उन्हें सोने का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया। मटिहानी के हांसपुरा उच्च विद्यालय के मैदान से तेजस्वी की जनसभा की शुरुआत हुई। इसके बाद वे बागडोग मिडिल स्कूल पहुंचे जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जनसभा में भारी भीड़ जुटी रही जिससे आरजेडी का शक्ति प्रदर्शन साफ नजर आया।

मेरी उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की

तेजस्वी यादव ने कहा जब मैं डिप्टी सीएम था तब साढ़े चार लाख नौकरियां दी थीं। मेरी उम्र भले ही कम है लेकिन मेरी जुबान मजबूत है। मैंने जो कहा वो किया। उन्होंने माई-बहन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद दी जाएगी और नौकरी के लिए किसी से रिश्वत नहीं ली जाएगी।

बिना रिश्वत के नहीं हो रहा कोई काम

तेजस्वी ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज बिहार में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा अगर हमारी सरकार बनती है तो कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा। हमारे पास डिग्री वालों के लिए रोजगार का पूरा प्लान है।

2005 से 25 बहुत हुए नीतीश

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी बोले 2005 से 25 बहुत हो गए। अब नीतीश जी की स्थिति नहीं रही कि वो बिहार को चला सकें। अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में फैक्ट्रियां खोल रहे हैं बिहार की कोई चिंता नहीं है।

बछवाड़ा में प्रतिमा अनावरण

मटिहानी के बाद तेजस्वी यादव ने चेरिया बरियारपुर और बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में भी जनसभाएं कीं। बछवाड़ा के अयोध्या टोल ठाकुरबाड़ी मैदान में उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय उत्तम यादव की प्रतिमा का अनावरण किया और उनके परिवार से मुलाकात कर सम्मान प्रकट किया।