कुंदन कुमार, पटना. Tejashwi attack CM Nitish: सीएम नीतीश की बीजेपी से नाराजगी और बिहार में खेला होने को लेकर चल रही खबरों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने आज शनिवार (28 दिसंबर) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, बिहार में अब चर्चा करना पड़ेगा कि अब यहां सरकार हैं कि नहीं ? अगर हैं तो मुख्यमंत्री को लीड करना चाहिए, तो वो निर्णय लेने लायक नहीं हैं. कोई भी विषय पर निर्णय लेना हैं तो ले नहीं पा रहे तो आखिर सरकार कौन चला रहा है?

तेजस्वी ने कहा कि, सरकार चंद रिटायर्ड अधिकारी और दो दिल्ली दो पटना में बैठे अधिकारी चला रहे हैं. अपने फायदे के लिए वो निर्णय ले रहे हैं.उन लोगों का बीजेपी से तालमेल हैं. जनता से इन्हें कुछ लेना देना नहीं हैं. जनता को इन लोगों ने छोड़ दिया हैं.

मुख्यमंत्री होश में नहीं- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि, मुख्यमंत्री संवाद पर निकले लेकिन न नौजवान से संवाद, न मीडिया से संवाद, न हमारी चिट्ठी का जवाब, न ही केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब दे रहे हैं. तेजस्वी के इस सवाल को लेकर जब पत्रकारों ने कहा कि, संजय झा ने तो कहा है की हम लोग केजरीवाल को जवाब दिए हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि, हु इज दिस वो कौन होते हैं जवाब देने वाले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में नहीं हैं. उनको कैद कर लिया गया हैं. उनके चेहरे को आगे कर सरकार चलाया जा रहा हैं. यही सच्चाई हैं, जो नहीं मानने वाले वो भी जानते हैं की ऐसे ही सरकार चलाई जा रही हैं.

रद्द होना चाहिए पूरा पेपर- तेजस्वी

वहीं, बीपीएससी को लेकर कहा कि, पेपर लीक हुआ तो परीक्षा सबका रद्द होना चाहिए. नाइंसाफी तो हुई है एक जगह क्यों सब जगह का रद्द होना चाहिए. हमारी जब 17 महीने की सरकार थी तो युवाओं के चेहरे पर खुशी थी 3.50000 लाख जो अपने प्रक्रियाधीन बहाली थी. वही बहाली हैं इसके बावजूद एक साल होने वाला हैं एक भी नौकरी नहीं मिली, एग्जाम होता हैं पेपर लीक होता हैं, लाठी चलाई जाती हैं, छात्रों के आंखों में आंसू हैं.

तेजस्वी ने कहा कि, हमारी 17 महीने की सरकार में चेहरे पर खुशहाली थी. इन लोगों को किसी से कुछ लेना देना नहीं हैं. पूरी तरह से प्रशासनिक अराजकता हैं, अपसरशाही फैली हैं, किस बात की डबल इंजन की सरकार है. वहीं, नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर कहा कि, ये सब बेकार की बात है. इसमें कोई दम नहीं वो (सीएम नीतीश) होश में ही नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कल दिल्ली जाएंगे CM नीतीश कुमार, पूर्व PM मनमोहन सिंह के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात