Tejashwi Yadav News: दोनों सदनों में वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने के बाद से बिहार में सियासत का दौर जारी है. वहीं, देशभर में मुस्लिमों द्वारा राजनीतिक विरोध किया जा रहा है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में खुलकर मुसलमानों के साथ आ गए है. आज शनिवार (5 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा है कि, अगर उनकी सरकार बनती है, तो वह बिहार में किसी भी कीमत पर इस बिल को लागू नहीं होने देंगे. तेजस्वी ने इसकी गारंटी दी है.
‘चुनाव में भुगतना होगा इसका नतीजा’
तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल पूरी तरह से असंवैधानिक बताया और कहा कि, आनेवाले चुनाव में इसका नतीजा भुगतना होगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, मुसलमानों को भाजपा के लोग खुलेआम को गाली देते हैं, इनके सांसद उन्हें मुल्ला कहते हैं, उनके विधायक उनके वोटिंग का अधिकार छीनने की बात करते हैं. ऐसे लोग खुद मुस्लिमों का हितैषी बताकर उन्हें ठगने का काम कर रहें है.
तेजस्वी ने कहा कि, आरआरएस के लोग नहीं चाहते कि दलित, पिछड़े अति पिछड़े हिन्दू मुख्य धारा से जुड़े. यही कारण आरक्षण में 65 परसेंट करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उसे रोक दिया गया. वक्फ बिल के नाम पर यह दलित पिछड़े पर निशाना साध रहे हैं.
जदयू में लगी इस्तीफे की झड़ी
एक तरफ जहां वक्फ बिल को लेकर राजद सत्ता पक्ष पर हमलावर है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिल के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही थी. तो वहीं, बिल का समर्थन करने पर जदयू में पार्टी के कई मुस्लिम नेता नाराज चल रहे हैं. कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है.
ये भी पढ़ें- 11 अप्रैल को CM आवास का घेराव करेंगे कन्हैया कुमार, इसके साथ ही ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ का होगा समापन
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें