कुंदन कुमार, पटना। दिल्ली से पटना लौटे राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, इस चुनाव (बिहार विधानसभा चुनाव 2025) में लोक की हार हुई है और तंत्र की जीत हुई है। ये लोग कैसे चुनाव जीते? नई सरकार कैसे बनी? सब देश और राज्य की जनता समझती है।
100 दिनों तक कुछ नहीं बोलूंगा- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि, धनतंत्र और मशीन तंत्र की जीत हुई है। अगले सौ दिन इनके घोषणा को देखेंगे की क्या कर रहे हैं? हमारी माताओं-बहनों को 2-2 लाख रुपए मिला कि नहीं? युवाओं को नौकरी मिला की नहीं?उसके बाद ही विपक्ष बताएगा। उन्होंने कहा कि, सौ दिन तक हम कुछ नहीं बोलेंगे। जो वादे इन्होंने किया था। उसे पूरा कर रहे हैं कि नहीं? उसके बाद ही कुछ कहेंगे।
25 सीटों पर सिमट गई थी आरजेडी
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन और राजद को करारी हार का सामना करना पड़ा था। एक तरफ जहां राजद 75 से 25 सीटों पर आ गिरी। वहीं, कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली। जबकि मुकेश सहनी की वीआईपी का खाता तक नहीं खुल पाया। चुनाव में मिली हार के बाद तेजस्वी ने मीडिया से दूरी बना ली थी। वहीं, विधानसभा सत्र के बीच ही वह अपने परिवार संग विदेश दौरे पर चले गए, जिसे लेकर काफी सियासत देखने को मिला था।
वहीं, अब दिल्ली से पटना लौटने के बाद उन्होंने चुनाव में मिली हार पर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि तेजस्वी बीते दिनों दिल्ली दौरे पर थे। लैंड फॉर जॉब केस में उन्हें कोर्ट में पेश होना था। मामले में कोर्ट ने लालू परिवार के सदस्यों पर आरोप तय किए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


