कुंदन कुमार, पटना। महागठबंधन में सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज शुक्रवार (24 अक्टूबर) से अपनी चुनावी सभा की शुरुआत कर रहे हैं। चुनावी सभा पर निकलने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि- हमें बिहार को नंबर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी अगर सीएम बनेगा बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे।
‘तेजस्वी जो बोलता है, वह करता है’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, हमने जो वादा किया है, उन सभी बातों को पूरा करेंगे। हमने कहा है कि हम परिवार के प्रत्येक सदस्य, जहां सरकारी नौकरी में लोग नहीं है हम उनको सरकारी नौकरी देंगे। हमने जीविका दीदी के बारे में भी घोषणा किया है। हम सभी एक-एक घोषणा को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि, निश्चित तौर पर तेजस्वी जो बोलता है वह करता है। वह हमने 17 महीने में करके दिखाया है।
PM मोदी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, जिस तरह की घोषणा हमने की है, उसे तरह की घोषणा निश्चित तौर पर सरकार बनने के बाद लागू करेंगे। प्रधानमंत्री के द्वारा यह कहा जाने पर की लोग जंगल राज को नहीं आने देंगे पर उन्होंने कहा कि, बिहार में 55 से अधिक घोटाले हुए जिसे प्रधानमंत्री ने खुद एक चुनावी मंच से कहा था, उन घोटाले में जांच का क्या हुआ? वह घोटाला क्या हुआ? उन्होंने कहा दिनदहाड़े गोलियां चल रही है। लोगों की हत्या हो रही है, असल में जंगल राज वही है। प्रधानमंत्री इन सब चीजों पर कुछ बोलते हैं क्या?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

