Vote Adhikar Yatra: चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत तैयार की गई मतदाता सूची का मसौदा सोमवार को जारी किया गया। इसमें करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने की जानकारी सामने आई। इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार गुप्ता पर सीधा हमला बोला।

तेजस्वी का मुख्य चुनाव आयुक्त पर हमला

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम ज्ञानेश गुप्ता जी से कहना चाहते हैं कि वे हलफनामा देकर साफ करें कि सेवानिवृत्ति के बाद भाजपा सरकार द्वारा दिए जाने वाले किसी भी पद को वे स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही यह भी बताएं कि रिटायरमेंट के बाद किसी तरह के पद के लिए सौदेबाजी नहीं करेंगे और देश छोड़कर भागेंगे भी नहीं।”

‘बचकाने उदाहरण दे रहा आयोग’

तेजस्वी यादव ने आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “पूरे देश ने देख लिया कि चुनाव आयोग के पास हमारे सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं था। बचकाने उदाहरण देकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई। इससे बेहतर तो नर्सरी के बच्चे जवाब दे देते। आयोग अमित शाह और पीएमओ के इशारे पर वही बातें दोहरा रहा है।”

वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन

तेजस्वी यादव ने यह बयान गयाजी में दिया, जहां सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा पहुंची। इस यात्रा में राहुल गांधी, मुकेश सहनी और दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहे। राहुल गांधी के पहुंचते ही यात्रा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि यह यात्रा रविवार को सासाराम से शुरू हुई थी और सोमवार को इसका दूसरा दिन रहा।

ये भी पढ़ें- ‘किसी और के इरादे सामने रख रहा चुनाव आयोग’, राजद सांसद मनोज झा का EC पर संगीन आरोप, कहा- आपने पहले कभी ऐसा नहीं देखा होगा

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें