Tejashwi Yadav News: बिहार में अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ नौकरियां और रोजगार सृजन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में श्रम संसाधन विभाग के तहत वर्ष 2025 से 2030 की अवधि में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लक्ष्य को मंजूरी दी गई।
अब कहां से आएगा पैसा?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस फैसले को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि, जब सरकार की विदाई का समय करीब है, तब ऐसे वादे किए जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “अब कोई नीतीश जी से पूछेगा कि पैसा कहां से आएगा?”
तेजस्वी का यह बयान उस वक्त को याद दिलाता है, जब उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, तब नीतीश कुमार ने इसे अव्यवहारिक बताते हुए सवाल उठाया था कि इतनी बड़ी राशि आएगी कहां से। अब उसी सवाल को पलटते हुए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर जवाबी हमला बोला है।
राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन
इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार को ‘क्राइम कैपिटल’ कहे जाने पर तेजस्वी ने समर्थन जताते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने बिल्कुल सही कहा है। बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत चिंताजनक है, हर तरफ गोलीबारी और अपराध का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय है और राज्य अराजकता की स्थिति में पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव पर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा- 60% से ज्यादा लोग चाहते हैं बदलाव, बताया RJD को क्यों मिलता है वोट?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें