कुंदन कुमार, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई दी है। साथ ही इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने हम प्रत्याशी और जितन राम मांझी की बहु दीपा मांझी के प्रचार गाड़ी से शराब बरामद होने पर कहा कि, एनडीए क्या कर रही है? सब लोग देख रहे हैं। बिहार की जनता सब जान रही है।
वहीं, गौरा बौराम सीट से मुकेश सहनी द्वारा VIP प्रत्याशी और उनके भाई संतोष सहनी के चुनाव से पीछे हटने पर तेजस्वी ने कहा कि, यह उनका निर्णय है और हम लोग अलग थोड़ी है। गौरतलब है कि वीआईपी ने इस सीट पर राजद से निष्कासित अफजल अली खान को समर्थन देने का ऐलान किया है।
VIP ने राजनीतिक आत्मसमर्पण कर दिया- नीरज कुमार
वहीं, संतोष सहनी के नामांकन वापस लेने पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा कि, VIP पार्टी ने राजनीतिक आत्मसमर्पण कर दिया है। आप उम्मीदवार देकर बाद में नामांकन वापस ले रहे हैं। किसके दबाव में नामांकन वापस ले रहे हैं?… अति पिछड़ा को दंड-बैठक करा देगा। अति पिछड़ा के साथ राजनीतिक अनाचार हो ये तेजस्वी यादव की राजनीतिक सामंत की एक प्रक्रिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

