Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव ने मौन धारण करते हुए मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। तेजस्वी आज गुरुवार (27 नवंबर) बिहार से बाहर निकले हैं। नेता प्रतिपक्ष अचनाक पटना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
अचानक दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी
तेजस्वी यादव अचानक दिल्ली क्यों रवाना हुए हैं? इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे राजद की हो रही समीक्षा बैठक को लेकर सवाल पूछना चाहा, लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह परिवार से मुलाकात या पार्टी के भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों को लेकर चर्चा करने दिल्ली रवाना हुए हैं।
दिल्ली में हैं पत्नी राजश्री और बच्चे
बता दें कि कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव, उनकी बेटी कात्यायनी और बेटा इराज दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। तेजस्वी का पूरा परिवार फिलहाल दिल्ली में ही है। हालांकि इन दिनों वो खुद राबड़ी आवास में रह रहे हैं, जिसे भवन निर्माण विभाग ने खाली करने का निर्देश दिया है।
हार के बाद सामने आया पारिवारिक कलह
चुनाव में राजद और महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद लालू यादव का पारिवारिक कलह खुलकर सामने आया था। रोहिणी आचार्य ने मीडिया के सामने और सोशल मीडिया पर एक के बाद एक करके कई बड़े आरोप लगाया। उन्होंने यहां तक कहा कि, राबड़ी आवास में उनके उपर चप्पल तक तानी गई। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हुए परिवार को भी त्यागने की बात कही। हालांकि अब तक तेजस्वी ने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- बिहार की लाखों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, खाते में 10-10 हजार रुपए भेजेगी सरकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

