कुंदन कुमार/पटना: बिहार में चुनाव से पहले राजनीति चरम पर है. सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वे राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार साथ खड़े अधिकारी से बात करने लगते हैं और हंसने लगते हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ अजीबोगरीब इशारे किए, जोकि हैरान करने वाले रहे. इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. विधानसभा की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम नीतीश के इस्तीफे को लेकर आरजेडी विधायकों ने प्रदर्शन किया.

जानें पूरा मामला

तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि कल बिहार के लिए काला दिवस था. पीएम के लाडले सीएम ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. सीएम को देश की 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले आरजेडी विधायकों ने विधानसभा के बाहर हाथ में तख्ती और तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया. 

अजीबोगरीब हरकत

दरअसल, गुरुवार को पटना में ‘सेपकटकरा’ वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री और वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भाग ले रहे थे. टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ, लेकिन राष्ट्रगान के दौरान ही नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे. उनके इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर लोग कह रहे हैं कि आखिर नीतीश को ये क्या हुआ.

तेजस्वी ने की आलोचना

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के इस व्यवहार की आलोचना की. उन्होंने लिखा- ‘कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो अब प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं. कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा कर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है, तो कभी राष्ट्रगान का.’

ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- ‘अगर दिमाग खराब हो गया है, तो उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए’