पटना। बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली हार के बाद जहां राजद और कांग्रेस पार्टी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं । वहीं इन पार्टियों में अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आने लगी हैं। जहां एक और राजा में रोहिणी आचार्य को लेकर घमासान मचा हुआ है वही सोशल मीडिया में यूजर्स रील के माध्यम से दोनों पार्टियों पर तंज करने से भी पीछे नहीं है रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि सोमवार यानी 17 नवंबर को तेजस्वी यादव राजद को मिली हार की समीक्षा कर सकते हैं।
हारे हुए उम्मीदवार को ही बुलाया
जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव अपने सरकारी आवास पर पार्टी के खराब प्रदर्शन की समीक्षा कर सकते हैं। चुनाव में हारे हुए सभी उम्मीदवारों से तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे। सुबह 11बजे एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर बैठक हो सकती है।
बीजेपी नेताओं ने जताया दुख
वहीं हार के बाद लालू परिवार में भी टकराव बढ़ गया है। लालू यादव को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी ने शनिवार रात राबड़ी आवास छोड़ दिया। और लगातार ट्वीट और सोशल मीडिया के माध्यम से परिवार पर कई आरोप लगाए है। रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव और उनके करीबी संजय यादव और रमीज पर तीन बार सोशल मीडिया के माध्यम से गंभीर आरोप लगाते हुए घर छोड़ने पर मजबूर करने की बात कही। लालू परिवार में फूट के बाद NDA के नेताओं ने भी दुख जताया।
प्रशांत किशोर को लेकर लगे पोस्टर
उधर बिहार में बंपर जीत का दावा करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी को किसी भी सीट से सफलता नहीं मिली। इतना ही नहीं 98 फीसदी कैंडिडेट्स की जमानत तक जब्त हो गई। नतीजों के बाद प्रशांत किशोर के पुराने बयान को आधार बनाते हुए उनके राजनीति से संन्यास लेने के पोस्टर लगे हैं। रविवार को पटना के चौक चौराहों पर लगे पोस्टर में पीके के संन्यास लेने की बात कही गई है। नारी शक्ति के द्वारा लगाए गए पोस्टर में प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ लिखा गया- चुनाव में जदयू को 25 से ज्यादा सीट आने पर प्रशांत किशोर ने राजनीति से लिया संन्यास!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

