कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने सरकारी आवास से राघोपुर के लिए निकले. तेजस्वी यादव ने राघोपुर जाने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है, जो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता है, दिन प्रतिदिन हर चुनाव के बाद कम होती जा रही है. आप सभी लोगों को पता है कि जो भी प्वाइंटर्स या क्वेरी विपक्ष की होती है, उसका हल चुनाव आयोग नहीं कर पाता है. इस समय चुनाव आयोग की जो भूमिका है. वह बीजेपी के चीयर लीडर की तरह है और उसी के चीयर लीडर की तरह काम भी कर रहा है. यह लोकतंत्र के लिए कैंसर बनता जा रहा है.

‘लालू जी के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की तुलना कर्पूरी ठाकुर से करना बेकार है और भारत रत्न किस बात के लिए दिया जाए, क्या उन्हें जंगल राज्य के लिए दिया जाए. जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की तो यही मानसिकता है, जब कर्पूरी जी जीवित थे, यह लोग गाली देते थे. अंबेडकर जी को इन लोगों ने गाली देने का काम किया. उनको अभी नहीं बुझाएगा जो भी महापुरुष है. अंबेडकर जी के निधन के कितने साल बाद भारत रत्न मिला. कर्पूरी जी के निधन के कितने साल बाद उन्हें भारत रत्न मिला, जो भी महापुरुष रहे हैं, उनकी कुर्बानी कह रही है कि उनकी इस समाज में क्या अहम योगदान रहे है. वह बाद में पता चलता है, उस समय जो भी पक्ष विपक्ष में रहेगा. उससे हम लोग लालू जी के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच हुआ मुठभेड़, इलाके में मचा हड़कंप