Tejashwi Yadav: राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली हार की समीक्षा शुरू कर दी है। पार्टी ने आज सोमवार को जीते और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुना गया है। गौरतलब है कि राजद ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे महज 25 सीटों पर ही जीत मिली।
राजद की इस समीक्षा बैठक में जीते व हारे हुए सभी विधयकों को बुलाया गया था। इसके साथ ही बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।
बैठक में शामिल जगदानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष के रूप में तेजस्वी यादव का चयन किया गया है। पार्टी सड़क से लेकर सदन तक गरीबों की आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि, कुछ विधायकों और हारे हुए उम्मीदवारों ने ईवीएम को हैक करने की बात कही है। सभी का कहना है कि, हर तरफ महागठबंधन ही दिख रहा था। जमीन पर कहीं भी नहीं एनडीए नहीं नजर आ रहा था।
राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, बैठक में सब लोगों ने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया है। समीक्षा बैठक में स्पष्ट तौर पर सभी ने अपनी बातें रखी हैं। जनादेश पर भी लोगों ने राय प्रकट की, जो जनादेश आया है, उसे ना बिहार की आवाम हजम कर रही है, ना नेता हजम कर रहे हैं।
मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि, नव निर्वाचित विधायकों के द्वारा तेजस्वी यादव को दल की तरफ से विधानमंडल का नेता चुना गया है। जो दिशानिर्देश मिला है उसपर हम लोग काम करेंगे। EVM में चोरी हुई है, EVM के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। बैलेट पेपर से जो हुआ है उसमें हम चुनाव जीते हैं। EVM में ही हारे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

