कुंदन कुमार, पटना। Tejashwi Yadav Viral Reel: बिहार की सियासत में हमेशा गंभीर तेवर और व्यस्त दिनचर्या में रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक बिल्कुल अलग अंदाज सामने आया है। वोटर अधिकार यात्रा की थकान और लगातार सियासी हलचल से ब्रेक लेते हुए तेजस्वी पटना के मरीन ड्राइव पर अपने परिवार संग मस्ती करते दिखे। देर रात का यह नजारा अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रील में दिखा ‘दिल तो बच्चा है जी’ वाला अंदाज
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तेजस्वी अपने भांजों के साथ सड़क पर झूमते और थिरकते दिख रहे हैं। उनकी बहन रोहिणी आचार्य एक के बाद एक करके इन वीडियोज़ को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा – “दिल तो बच्चा ही है जी… मस्ती टाइम @ पटना मरीन ड्राइव” “सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान” “Mama – Bhanja Fun Unlimited at Patna Marine Drive” एक और पोस्ट में उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में लिखा – “लालू बिना चालू ई बिहार ना होई”।
परिवार संग मरीन ड्राइव पहुंचे तेजस्वी
जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त से शुरू हुई और 1 सितंबर को खत्म हुई वोटर अधिकार यात्रा के बाद तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री, बहनों और भांजों के साथ सोमवार देर रात मरीन ड्राइव पहुंचे। टी-शर्ट और ट्राउज़र पहने तेजस्वी अपने भांजों के अनुरोध पर सड़क पर डांस करते नजर आए। इसके बाद परिवार संग गंगा किनारे बैठकर देर रात तक मरीन ड्राइव की खूबसूरती और कलकल बहते पानी का आनंद लिया।
सोशल मीडिया पर बने चर्चा का विषय
करीब पखवाड़े भर की लंबी यात्रा के बाद तेजस्वी यादव ने यह वक्त पूरी तरह अपने परिवार को दिया। राजनीतिक दबाव और जनता से लगातार जुड़े रहने वाले तेजस्वी का यह हल्का-फुल्का अंदाज उनके समर्थकों के बीच तेजी से चर्चा का विषय बन गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
ये भी पढ़ें- पटना मेट्रो का सपना हुआ सच: पटना में आज से दौड़ेगी मेट्रो, मधुबनी पेंटिंग से लेकर गोलघर तक की दिखेगी झलक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें