Tejashwi Yadav News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तैयारियों में जुट गई हैं. पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच उनका अलग-अलग अंदाज भी देखने को मिल रहा है. कभी वे खेतों में पहुंचकर किसान से सब्जी खरीदते हुए नजर आ रहे हैं, तो कभी बीच रास्ते में गाड़ी रोककर लोगों के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच अब उनका एक और उनका वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
फूलों की खेती देख तेजस्वी ने रोकी गाड़ी
दरअसल आज शनिवार को तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. लौटते समय रास्ते में फूलों की खेती देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और खेत में उतर गए. किसान तेजस्वी को अपने बीच पाकर चकित रह गए. इस दौरान तेजस्वी ने फूलों की वेराइटी, खेती और बाजार में बिक्री को लेकर किसानों से बातचीत की.
किसानों ने तेजस्वी को बताई परेशानी
किसानों ने तेजशवी यादव से बताया कि, फूलों की खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा होता है, लेकिन नीलगाय और अन्य जंगली जानवर उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने चिंता व्यक्त की और कहा कि, इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना जरूरी है. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को उचित मंच पर उठाया जाएगा.
तेजस्वी ने किसनों से खरीदा फूल
इस दौरान तेजस्वी यादव ने मंदिर में चढ़ाने के लिए किसानों से खुद फूल खरीदे और उसे अपने साथ लेकर पटना लौट गए. तेजस्वी के इस सादगी भरे अंदाज ने वहां मौजूद किसानों और ग्रामीणों को प्रभावित किया. तेजशवी यादव का किसानों से फूल खरीदते हुए वीडियो वायरल हो गया.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तेजस्वी यादव की सादगी और किसानों से सीधे संवाद करने की शैली की सराहना कर रहे हैं. किसानों से जुड़ाव और उनकी समस्याओं को समझने का उनका यह तरीका राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें