Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार शाम बांका जिले के सुईया बाजार पहुंचे थे. वहां उन्होंने 16 मार्च को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के जान गंवाने वाले दो भाइयों फैजल राजा (19) और वसीम अंसारी (15) के परिजनों से मुलाकात की. तेजस्वी ने शोक जताते हुए परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सुईया थाना क्षेत्र के गडुआ मोड़ पर करीब डेढ़ माह पूर्व (16 मार्च) को सड़क दुर्घटना में वसीम और फैज़ल दो भाइयों की मौत हो गई थी. घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि यह घटना पुलिस वाहन से हुई थी, जिसको लेकर उस दिन परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया था. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. उनका कहना था कि, विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस ने उन्हें थाना में बंधक बनाकर पिटाई करने के साथ ही उनके साथ ज्यादती भी की गई.

दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग

इस बीच कल शुक्रवार को तेजस्वी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही मौके पर बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा से भी घटना को लेकर फोन पर बात की. तेजस्वी ने मामले में निष्पक्ष जांच के साथ दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को तात्कालिक आर्थिक मदद के तौर पर 50-50 हजार रुपये के दो चेक भी प्रदान किए.

जब पुलिस ही करने लगे गुंडे का काम- तेजस्वी

वहीं मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार एवं कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पुलिस की बर्बरता को उजागर करते हुए पुलिसिया कार्रवाई पर ऐतराज जताया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में पुलिस को परिजनों को न्याय देने का कार्य करना चाहिए था, न कि बर्बर बनना चाहिए था. उन्होंने कहा कि, बिहार में अफसरशाही कायम हो चुका है. हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रशासन बेलगाम हो गए हैं, गुंडे का काम अगर पुलिस ही करने लगे, तो समझ सकते हैं प्रशासन कैसे चलता है?

ये भी पढ़ें- Bihar News: नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘कांग्रेस और आरजेडी जातीय गणना पर सिर्फ राजनीतिक करती रही है’

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करे