अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पांच सितंबर को सासाराम आ रहे हैं, जहां वे जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित स्वाभिमान रैली को संबोधित करेंगे।

कुशवाहा समाज के वोटरों को साधने की कोशिश

कार्यक्रम के संयोजक शिव शंकर कुशवाहा ने बताया कि, जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस को लेकर प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस बार यह कार्यक्रम सासाराम में है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा राजद के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार मेहता भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि, सासाराम के न्यू स्टेडियम फसलगंज में इसको लेकर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बता दें कि इस चुनावी साल में जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस समारोह के बहाने राष्ट्रीय जनता दल कुशवाहा समाज के वोटरों को साधने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे से पहले आरजेडी की बड़ी बैठक, तेजस्वी यादव तय कर रहे जीत की रणनीति