Bihar Adhikar Yatra: महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब राजद ने अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए बड़ा दांव चला है। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव आज मंगलवार से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं। यह यात्रा 16 से 20 सितंबर तक चलेगी, जिसके दौरान तेजस्वी बेरोजगारी, पलायन और किसानों के मुद्दों को मुखरता से उठाएंगे।
जहानाबाद से शुरू होगी यात्रा
तेजस्वी यादव 16 सितंबर यानी आज मंगलवार की सुबह 9 बजे पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास से सड़क मार्ग से जहानाबाद के लिए रवाना होंगे। नालंदा के इस्लामपुर, हिलसा, फतुहा होते हुए वे शाम को पटना लौटेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
दूसरे दिन बेगूसराय पहुंचेगी यात्रा
यात्रा के दूसरे दिन यानी 17 सितंबर को तेजस्वी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर हाट, बाढ़, मोकामा और बेगूसराय पहुंचेंगे। बेगूसराय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करने के बाद वे आगे की यात्रा 18 सितंबर से शुरू करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह यात्रा चुनाव की घोषणा तक जारी रह सकती है और इसके दूसरे चरण की तैयारी भी चल रही है। हालांकि, फिलहाल इसे पांच दिनों की यात्रा के रूप में घोषित किया गया है।
यह सिर्फ तेजस्वी की यात्रा नहीं…
यात्रा की घोषणा के साथ ही तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, यह सिर्फ तेजस्वी यादव की यात्रा नहीं है, यह बेरोजगार युवाओं की यात्रा है, पलायन रोकने की यात्रा है। यह किसानों की मेहनत और सम्मान की यात्रा है, मां-बहनों की सुरक्षा और अधिकार की यात्रा है। यह गरीब, वंचित और शोषित वर्ग के आरक्षण की यात्रा है। यह बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और चौमुखी विकास के लिए उद्योग-धंधे लगाने की यात्रा है। आइए, कदम से कदम मिलाकर बिहार को बेहतर बनाने की इस मुहिम में शामिल हों।
जनता से सीधा संवाद साधने की कोशिश
राजद की यह “बिहार अधिकार यात्रा” विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष की ओर से जनता के बीच सीधा संवाद साधने की कोशिश मानी जा रही है। पार्टी का दावा है कि इस अभियान से बेरोजगार युवाओं और किसानों के मुद्दे चुनावी बहस के केंद्र में आएंगे।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा चलाएगी भाजपा, आज पटना से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होगी ‘चलो जीतें’ रथ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें