कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज शहीद मोहम्मद इम्तियाज के गांव जा रहे हैं, जहां वह उनके परिजन से मिलेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल शहीद के परिवार के कुछ लोगों से मुलाकात हुई थी, लेकिन आज हम उनके गांव जा रहे हैं, पूरे परिवार से मिलेंगे. 

‘देश की रक्षा की है’

उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि जब कभी भी बॉर्डर पर युद्ध होगा या कुछ होगा, तो सबसे पहले बिहार के लोग ही पाकिस्तान से लोहा लेंगे और जिस तरह से मोहम्मद इम्तियाज शहीद हुए हैं. शहीद होकर उन्होंने देश की रक्षा की है. यह कभी भुलाया नहीं जा सकता. 

‘सेना के जवानों को दिया जाए धन्यवाद’

वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कौन क्या कह रहे हैं, क्या नहीं लेकिन हम लोग इतना शुरू से कहते रहे हैं कि हमारे देश की सेना पराक्रम के साथ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और इसीलिए हम लोग बार-बार मांग कर रहे हैं कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर सेना के जवानों को धन्यवाद दिया जाए. 

‘राजनीति नहीं होनी चाहिए’

उन्होंने कहा कि सेना के कार्य को लेकर कहीं भी राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम शुरू से कह रहे हैं कि इन सब चीजों पर हमें राजनीति अच्छा नहीं लगता. अपने देश की सेना ने जिस तरह से साहस दिखाया है, जिस तरह से पराक्रम दिखाया है, जिस तरह से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. यह सभी ने देखा है और ऐसे वीर जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार को विशेष सत्र बुलाकर उन्हें धन्यवाद देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आगामी बिहार चुनाव में भोरे विधानसभा बना हॉट सीट, यहां त्रिकोणीय मुकाबला होना निश्चित!