कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है, जिसका विपक्ष लगातार विरोध करता आ रहा है। इसे लेकर आज शनिवार (19 जुलाई) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है।

35 बड़े नेताओं को लिखा पत्र

तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदान के अधिकार एवं लोकतंत्र पर किए जा रहे हमले के विरुद्ध देश की विभिन्न पार्टियों के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि, हम सब मिलकर इस प्रक्रिया का तब तक विरोध करेंगे जब तक यह पारदर्शी एवं समावेशी ना हो।

दाल में कुछ काला है- तेजस्वी

बता दें कि इससे पहले 17 अप्रैल को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि, हमने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, चुनाव आयोग से मुलाकात भी किया, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि, बिहार बंद किया, लोगों को जागरूक किया गया, हम लोग सुप्रीम कोर्ट भी गए लेकिन ज्ञानेश गुप्ता और उनके इलेक्शन कमीशन के लोगों ने एक बार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब नहीं दिया, जिस तरह से यह प्रक्रिया किया जा रहा है। यह पूरी तरह से गलत है। किसी भी पॉलीटिकल पार्टी को राय के लिए नहीं बुलाया गया। हमको लग रहा है की दाल में कुछ काला है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि, चुनाव आयोग से हम कहना चाहते हैं, जिसका नाम आज आप काट रहे हैं, उसका पूरा डिटेल्स आपको प्रोवाइड करवाना होगा। तेजस्वी ने बताया कि, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के घर पर 19 जुलाई को दिल्ली में बड़ी बैठक है, उसमें हम भी शामिल होंगे और उसमें निर्णय लिया जाएगा कि आगे की लड़ाई किस तरह से हम लोग लड़ेंगे।

‘पहले से सेट है प्रोपेगेंडा’

वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि, अभी भी कई जगह बीएलओ नहीं पहुंचे हैं। कई ऐसी एविडेंस है। ग्राउंड पर रियलिटी क्या है?वह सब कुछ दिख रहा है। क्या इलेक्शन कमीशन को यह नहीं दिख रहा है? क्या इलेक्शन कमीशन ही सबसे बड़ा ईमानदार है? अमित शाह मोदी जी के इशारे पर चुनाव आयोग कम कर रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि, अभी तक तो सिर्फ शक था, लेकिन जिस तरह हम लोगों के बात को चुनाव आयोग अनसुना कर रहा है, उससे साफ हो गया है कि पहले से प्रोपेगेंडा सेट किया गया है। प्लेटफार्म तैयार किया जा चुका है। चुनाव आयोग से हम कहना चाहते हैं, जिसका नाम आज आप काट रहे हैं उसका एड्रेस है, उसका पूरा डिटेल्स आप प्रोवाइड करवाइए।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पुष्पम प्रिया चौधरी ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान, मास्क उतारने को लेकर कह दी ये बड़ी बात