चंद्रकांत/बक्सर: जिले में पहुंचकर मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी. जब तेजस्वी से यह सवाल किया गया कि क्या राष्ट्रीय जनता दल ( राजद ) दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि जब इस मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा, तब उसके आधार पर पार्टी की रणनीति तय की जाएगी और उसी के अनुसार आगे की पहल की जाएगी. 

‘समय-समय पर लेने होंगे नए निर्णय’

तेजस्वी ने यह भी कहा कि राजद अपने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी राजनीतिक गतिविधियों को सक्रिय रखे हुए है. साथ ही उन्होंने पार्टी के भविष्य के रणनीतिक कदमों पर भी बात की और बताया कि पार्टी को अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए समय-समय पर नए निर्णय लेने होंगे. इस दौरान उन्होंने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद की संभावनाओं पर भी विचार व्यक्त किया. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि पार्टी किसी भी प्रकार के चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाएगी और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कार्य करेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: इंडिया गठबंधन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कह दी ये बड़ी बात