कुंदन कुमार/पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए कि उसने मतदान केंद्रों का एपिक नंबर छुपाया और चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जो दूसरे स्थानों पर जा चुके हैं या जिनके नाम डुप्लीकेट थे, उनके नाम को वोटर लिस्ट से हटाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई। हमने कई बार चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि किस प्रक्रिया के तहत यह जानकारी मिली कि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है या वह दूसरे स्थान पर चला गया है?

मृत घोषित कर दिया

तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि लेफ्ट के लोगों द्वारा यह दावा किया गया कि कई जीवित लोगों के नाम को वोटर लिस्ट में मृत घोषित कर दिया गया है। तेजस्वी यादव ने यह उदाहरण भी दिया कि बिहार में जब डॉग का आवासीय प्रमाण पत्र बन सकता है, तो समझा जा सकता है कि पुनरीक्षण में कितनी गहनता से काम किया गया है।

पूरा विवरण जारी किया जाए

तेजस्वी ने चुनाव आयोग से यह भी मांग की कि मतदान केंद्र के हिसाब से पूरा विवरण जारी किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कई आईएएस अधिकारियों के नाम भी वोटर लिस्ट से कटे हैं।
हमने चुनाव आयोग से कई बार अपनी मांगें रखी हैं, लेकिन आज तक उनका कोई जवाब नहीं मिला।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें