पटना। जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। यह आवास अब मंत्री लखींद्र पासवान को आवंटित किया गया है। आवंटन के बाद जब मंत्री पासवान बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने इसकी स्थिति पर गंभीर आपत्ति जताई।

रहने लायक नहीं है आवास

मंत्री लखींद्र पासवान ने आरोप लगाया कि आवास पूरी तरह से रहने योग्य स्थिति में नहीं है। उनके अनुसार बंगले से सोफा, पंखे और यहां तक कि एसी भी हटा लिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि आवास को लगभग खंडहर जैसी स्थिति में छोड़ दिया गया है।

भवन निर्माण विभाग को दी सूचना

मंत्री पासवान ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी भवन निर्माण विभाग को दे दी गई है। उन्होंने मांग की कि विभाग पहले आवास की मरम्मत कर उसे व्यवस्थित स्थिति में सौंपे, ताकि वह उसमें रह सकें।

इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है और इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है।