Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में कल सोमवार 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच लीग का 47वां मुकाबला खेला गया. मुकाबले में बिहार के लाल और आरआर के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया. वैभव की तूफानी शतक की बदौलत राजस्थान ने महज 15.5 ओवर के खेल में 212 का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा.
गर्व है अपने बिहारी बॉय पर- तेजस्वी यादव
वैभव सूर्यवंशी की इस शानदार पारी पर पूरे बिहार में हर्ष का माहौल है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर सूर्यवंशी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, गर्व है अपने बिहारी बॉय वैभव सूर्यवंशी पर..14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बन गया. ऐसे ही करते रहो.
वहीं, सांसद चिराग पासवान ने लिखा कि, बिहार के लाल का कमाल.बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आज खेले जा रहे IPL मैच में मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाले वे बिहार के पहले और IPL इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत–बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा का बयान
IPL में वैभव सूर्यवंशी के पहले शतक के बाद उनके कोच मनीष ओझा ने बताया कि, “बहुत गर्व का पल है. इतने छोटे बच्चे ने वो करके दिखाया है, जो सभी खिलाड़ियों का सपना होता है. मुझे लगता है कि आने वाले 2-3 साल में वैभव भारतीय टीम के लिए टी-20 खेलेगा. मेरे लिए एक कोच के तौर पर ये गर्व की बात है.
समस्तीपुर के रहने वाले हैं वैभव सूर्यवंशी
आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी, बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव से हैं. 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया. 12 साल की उम्र में उन्होंने बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और 2024 में भारत U-19 के लिए 58 गेंदों में शतक बनाया. आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर वैभव ने इस कहावत को चरितार्थ किया कि एक बिहारी सौ पे भारी.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें