
Tejashwi Yadav News: दस साल में धरती खत्म हो जाएगी सीएम नीतीश के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कहते है कि बिहार में विकास, नौकरी-रोजगार, उद्योग-धंधों की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि 10 साल में तो धरती खत्म हो जाएगी. इस पर आपका क्या मानना है?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल आज गुरुवार (20 मार्च) को बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में उस वक्त भड़क उठे, जब उन्होंने सदन में विधायकों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा. सदन में मोबाइल इस्तेमाल करने पर उन्होंने विधायकों को फटकार लगाते हुए सख्त लहजे में विधानसभा अध्यक्ष से अपील किया की वे सदन में मोबाइल फोन को लेकर आने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए.
’10 साल से पहले ही खत्म हो जाएगी धरती’
सीएम नीतीश ने कहा कि, मोबाइल पर बात करना ठीक नहीं. अध्यक्ष जी, कहिए कि कोई मोबाइल लेकर न आए. 10 साल नहीं, उसके पहले ही धरती खत्म हो जाएगी, पहले हम भी खूब देखते थे, अब हमने छोड़ दिया है. मोबाइल प्रतिबंधित है. जो लेकर आएगा, उसे बाहर निकाल दिया जाए. अपनी बात बोलिए, मोबाइल लेकर क्यों खड़े हो जाते हैं?
दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे मुख्यमंत्री मिले- तेजस्वी
सीएम नीतीश के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी एक पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश पर हमला बोला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी माननीय श्री श्री नीतीश कुमार. पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गयी है. अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा लेकिन बिहार के कम्प्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है. दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले हैं, जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा, छात्र और महिला विरोधी है. निंदनीय!’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें