पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के लगभग 20 दिन बाद RJD नेता तेजस्वी यादव का पहला इंटरव्यू सामने आया है। कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने खुलकर आरोप लगाया कि इस चुनाव में लोकतंत्र नहीं बल्कि मशीनरी जीत गई। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में अदृश्य शक्तियों ने काम किया और बीजेपी ने बूथ के साथ मशीनें बढ़ाकर पूरा खेल किया। दावा किया कि चुनाव आयोग भी पूरी तरह पक्षपाती भूमिका में था।

10-10 हजार रुपए भेजे गए

तेजस्वी के मुताबिक वोटिंग से ठीक पहले और वोटिंग के दिन भी लोगों के खातों में 10-10 हजार रुपए भेजे गए। किसानों, जीविका दीदियों और महिला रोजगार योजना के लाभार्थियों को पैसे बांटे गए। उनका कहना है कि आचार संहिता लगने के कुछ घंटे पहले ही योजना की किश्तें जारी कर दी गई। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को रिकॉर्ड एक करोड़ 90 लाख वोट मिलने के बावजूद कई सीटों पर बेहद कम अंतर से हार हुई है।

आशंका का स्पष्ट जवाब नहीं दिया

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपाई। दो दिनों तक वोटिंग परसेंटेज तक नहीं बताया गया और महिला-पुरुष मतदान का डेटा भी देर से दिया गया। CCTV फुटेज की अवधि 45 दिन कर दी गई, जिससे संदेह बढ़ा। तेजस्वी ने कहा कि आयोग ने उनकी किसी भी आशंका का स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

चुनावी भाषणों पर भी हमला बोला

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के चुनावी भाषणों पर भी हमला बोला। उनका कहना है कि बिहार जैसे गरीब राज्य में बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बात करने के बजाय प्रधानमंत्री कट्टा संस्कृति जैसे विषय उठाते रहे। उन्होंने कहा कि बिहार में 20 साल की डबल इंजन सरकार के बावजूद एक भी चीनी मिल शुरू नहीं हुई।

पेपर लीक की घटनाएं जारी रहीं

रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि 2020 में उन्होंने 10 लाख नौकरियों की घोषणा की थी। 2022 में नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाते समय 5 लाख नौकरियों की शर्त रखी गई थी। शिक्षा विभाग मिलने के बाद उन्होंने नियुक्तियों की प्रक्रिया तेज की, जबकि उनके हटने के बाद तक पेपर लीक की घटनाएं जारी रहीं।

परिवारवाद का आरोप लगाया

मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि 70% मंत्रिमंडल ऐसे लोगों से भरा है जो न विधायक हैं न विधान पार्षद। वहीं उन्होंने कहा कि उनके परिवार में सिर्फ वे ही चुनाव लड़ते हैं।

RJD भी कभी BJP के सामने झुकेगी नहीं

तेजस्वी ने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाएं समझौता कर रही हैं और सत्ता पक्ष लोकतंत्र को कमजोर कर राजतंत्र की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि लालच में न आएं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े हों। तेजस्वी ने कहा लालू यादव कभी झुके नहीं और RJD भी कभी BJP के सामने झुकेगी नहीं। एक दिन इनका सपना जरूर टूटेगा।