पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा संगठनात्मक फैसला लिया गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह निर्णय पटना के होटल मौर्य में आयोजित बैठक में लिया गया, जहां भोला यादव ने प्रस्ताव रखा, जिस पर सर्वसम्मति से मुहर लगी।
लालू परिवार समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
बैठक में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ शामिल हुए। राबड़ी देवी, मीसा भारती, संजय यादव समेत कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद यह RJD की पहली बड़ी और अहम रणनीतिक बैठक मानी जा रही है।
देशभर के 27 राज्यों के अध्यक्ष शामिल
इस बैठक में देश के 27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में चुनावी समीक्षा के साथ-साथ पार्टी की भविष्य की दिशा, संगठन को मजबूत करने और आगामी राजनीतिक रणनीति पर गहन मंथन किया जा रहा है।
तेजस्वी की भूमिका पहले से मजबूत
तेजस्वी यादव पहले ही संगठन और रणनीतिक फैसलों में अहम भूमिका निभा रहे थे। अब राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी में उनका कद और मजबूत हो गया है। पार्टी के भीतर उन्हें RJD का भविष्य माना जा रहा है।
अंतर्विरोध और अनुशासन पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई को लेकर भी बैठक में गंभीर चर्चा चल रही है। इस मुद्दे पर सख्त निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


