कुंदन कुमार/पटना। राजधानी में बुधवार को राजद (RJD) की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों (MLCs) के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। करीब दो घंटे चली इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के चयन, सीट बंटवारे और जमीनी हालात का आकलन किया गया।
बिहार की यात्रा पर निकलेंगे
तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि वे सितंबर महीने में ही बिहार की यात्रा पर निकलेंगे और जनता के बीच जाकर महागठबंधन का संदेश देंगे। इस दौरान सभी विधायकों को एक विशेष फॉर्म भी दिया गया, जिसमें उनसे कहा गया कि जो लोग SIR (समाजिक, आर्थिक जनगणना रिपोर्ट) में छूट गए हैं, उनके नाम जोड़वाने की प्रक्रिया तेज करें।
महागठबंधन की सरकार बनेगी
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बैठक के बाद मीडिया से कहा, अंदर की बात बताने की नहीं है, लेकिन यह तय हो गया है कि हमें सरकार बनाने का टास्क मिला है। इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
PM पर तीखा हमला, फिर संयमित प्रतिक्रिया
बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने हाल ही में PM की मां को लेकर अपशब्द कहे जाने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, किसी की मां को गाली देना गलत है, हम लोग कभी इसके पक्षधर नहीं रहे हैं। कोई भी मां, सबकी मां होती है। लेकिन मोदी जी रमन्ना जैसे शोषण के आरोपी के प्रचार में जाते हैं। उन्होंने खुद सोनिया गांधी को गाली दी, नीतीश जी के DNA पर सवाल उठाया।
विधायक को नंगा घुमाने वाले भाजपा में शामिल हो गए
तेजस्वी ने भाजपा पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया और कहा, हमारे विधायकों को सदन में गाली दी गई, एक विधायक को नंगा घुमाने वाले भाजपा में शामिल हो गए, तब मोदी जी कहां थे? उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता पक्ष खुद बिहार बंद करवा रहा है। प्रधानमंत्री विदेश से थके हुए लौटे और आते ही रोने लगे। बिहार की जनता अब सब समझ रही है, वोटर अधिकार यात्रा से सत्ता पक्ष बौखला गया है।
नेताओं ने रखी चुनावी रणनीति की बात
बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेता और MLC अजय कुमार सिंह ने कहा, वोटर अधिकार यात्रा के जरिए महागठबंधन ने अच्छा कोऑर्डिनेशन दिखाया है। अब चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जाना है, यह तय किया जाएगा। विधायक आलोक मेहता ने कहा कि सीट बंटवारे की चर्चा संसदीय बोर्ड में होगी। उन्होंने PM की मां को लेकर विवाद पर कहा कि, यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है, भाजपा के पास अब असल मुद्दे नहीं बचे हैं।
वहीं, महुआ से विधायक मुकेश रौशन ने भाजपा-जेडीयू गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ये लोग 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन अब तक बिहार को सिर्फ पीछे धकेला है। हमारे नेता तेजस्वी यादव ने वोट चोरी का पर्दाफाश किया है। अब जनता जाग चुकी है।
राजद की यह बैठक चुनावी तैयारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। महागठबंधन अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुका है और तेजस्वी यादव खुद मैदान में उतरने को तैयार हैं। पार्टी ने यह संकेत दे दिया है कि इस बार मुकाबला कड़ा होगा और मुद्दों की राजनीति होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें