पटना/बेतिया। जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव शुक्रवार को खराब मौसम के कारण बेतिया में प्रस्तावित अपनी जनसभा में नहीं पहुंच सके। हालांकि उन्होंने अपने समर्थकों को निराश नहीं किया। पटना एयरपोर्ट से ही तेजप्रताप ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभा को संबोधित किया। बेतिया में आयोजित इस सभा में करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे, जो तेजप्रताप का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही उनका वीडियो कॉल आया, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने मोबाइल फोन को माइक के पास रख दिया ताकि मंच से सभी लोग उनका संदेश सुन सकें। तेजप्रताप ने लगभग 1 मिनट 41 सेकेंड तक सभा को संबोधित किया।
वोट देने की अपील
वीडियो संदेश में तेजप्रताप ने कहा मैं इस समय पटना एयरपोर्ट पर हूं। खराब मौसम के कारण मुझे टेकऑफ की अनुमति नहीं मिल पा रही है। बहुत दुख है कि आज मैं आपके बीच नहीं पहुंच सका। लेकिन आप सभी से मेरा निवेदन है कि हमारे प्रत्याशी का पूरा समर्थन करें। जैसे ही मौसम सामान्य होगा, मैं खुद आकर आप सबसे मुलाकात करूंगा।
कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला
तेजप्रताप के इस संदेश के बाद सभा स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। कई कार्यकर्ताओं ने लालू परिवार जिंदाबाद और तेजप्रताप यादव अमर रहें के नारे भी लगाए।
एनडीए और खेसारी लाल पर तंज
पटना एयरपोर्ट से मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव ने NDA के संकल्प पत्र और खेसारी लाल यादव पर भी तीखी टिप्पणी की। एनडीए के 1 करोड़ सरकारी नौकरियों के वादे पर उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा अभी तो चुनावी मौसम है, देखते हैं क्या होता है। वहीं, जब पत्रकारों ने उनसे राजद प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के 2 करोड़ नौकरी के दावे पर सवाल किया तो तेजप्रताप ने हंसते हुए कहा खेसारी लाल क्या नौकरी देंगे? नाचने वाला!
सियासी हलकों में हलचल मच गई
तेजप्रताप के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। जहां भाजपा और राजद दोनों के समर्थक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, वहीं कई लोगों ने तेजप्रताप की इस टिप्पणी को फिल्मी अंदाज में राजनीतिक कटाक्ष बताया।
समर्थकों में उत्साह, विपक्ष पर हमलावर रुख
जनशक्ति जनता दल के स्थानीय नेताओं का कहना है कि तेजप्रताप यादव का यह वीडियो संदेश भले ही छोटा था लेकिन इसका असर बड़ा पड़ा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेजप्रताप ने यह दिखा दिया कि वे किसी भी परिस्थिति में जनता से जुड़ने का प्रयास करते हैं। तेजप्रताप यादव इन दिनों लगातार बिहार के अलग-अलग इलाकों में रैलियां कर रहे हैं और विपक्षी दलों पर हमला बोल रहे हैं। उनका कहना है कि बिहार की जनता अब झूठे वादों और घोषणाओं से थक चुकी है। बेतिया की सभा में भले ही वे खुद मौजूद नहीं रह सके, लेकिन उनका संदेश साफ था मौसम चाहे जैसा भी हो, हमारी लड़ाई जनता के हक के लिए जारी रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

