पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस भोज से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेजप्रताप मंच पर गा रही महिला सिंगर को डांटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे सिंगर से कहते हैं कि अश्लील और जातिसूचक गीत न गाए जाएं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

दरअसल, भोज के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक महिला सिंगर ‘यादव जी’ से जुड़ा गीत गा रही थी। इस पर तेजप्रताप ने बीच में ही गाना रुकवाते हुए कहा कि यहां वल्गर गाने नहीं चलेंगे। उन्होंने सिंगर को निर्देश दिया कि पूजा-पाठ और भगवान से जुड़े भजन गाए जाएं। तेजप्रताप ने कहा कि केवल ‘यादव जी’ वाला गाना गाया जा रहा है, जो उचित नहीं है। उन्होंने विशेष रूप से भगवान कृष्ण के भजन गाने की बात कही।

तेजप्रताप का तंज

इस आयोजन में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे। पार्टी और घर से निकाले जाने के बाद यह पहला मौका था जब लालू और तेजप्रताप सार्वजनिक रूप से साथ दिखे, जिससे राजनीतिक हलकों में रिश्तों में सुधार की चर्चा तेज हो गई है। तेजप्रताप ने एक दिन पहले राबड़ी आवास जाकर अपने पिता, माता और भाई तेजस्वी यादव को भोज का न्योता दिया था। इसमें मामा प्रभुनाथ, साधु यादव, विधायक चेतन आनंद और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा शामिल हुए, लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। इस पर तेजप्रताप ने तंज कसते हुए कहा कि शायद जयचंद ने रोक लिया होगा।