पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव तीन लाख से अधिक बकाया बिजली बिल जमा कर दिया है। बिल बकाया होने के कारण कुछ दिन पहले मामला चर्चा में आ गया था। सवालों के बीच तेजप्रताप ने अपने सरकारी आवास का तीन साल से अधिक पुराना बिजली बकाया चुका दिया है। तीन साल से उनका लगभग 3 लाख 56 हजार रुपये से ज्यादा का बिल लंबित था, जिसे अब पूर्ण रूप से जमा करा दिया गया है।
कनेक्शन नहीं काटा गया था
इस मामले को लेकर बिजली विभाग पर लगातार सवाल उठ रहे थे। आम उपभोक्ता का बकाया बिल 25 हजार रुपये पार करते ही कनेक्शन काट दिया जाता है, लेकिन तेजप्रताप यादव के आवास का कनेक्शन इतने वर्षों तक जारी रहने पर विभाग की कार्यशैली पर उंगली उठी। विपक्ष से लेकर आम नागरिकों तक ने इस मामले में दोहरे मापदंड अपनाए जाने के आरोप लगाए थे।
सभी बड़े बकायेदारों से वसूली
विवाद बढ़ने के बाद बिजली विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी कर तुरंत राशि वसूली जाए। इसके बाद से विभाग की टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बकाया वसूली कर रही है। कहा जा रहा है कि अब किसी भी उपभोक्ता को नियमों से बाहर कोई राहत नहीं दी जाएगी।


