पटना। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेजप्रताप यादव की तबीयत बुधवार सुबह खराब हो गई। पेट में तेज दर्द महसूस होने पर उन्हें तुरंत पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल, कंकड़बाग के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। यह भी बताया गया कि इसके पहले मंगलवार की रात वे इसी अस्पताल में एक मरीज से मिलने आए थे लेकिन बुधवार को वे खुद इलाज के लिए पहुंचे।
ढाई घंटे तक चली जांच, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामान्य
अस्पताल सूत्रों के अनुसार डॉक्टर मराची रंजन ने उनका प्राथमिक परीक्षण किया जबकि अल्ट्रासाउंड की जांच डॉक्टर पीयूष द्वारा की गई। मेडिकल टीम ने बताया कि रिपोर्ट सामान्य है। करीब ढाई घंटे तक चली जांच के बाद डॉक्टरों ने कुछ दवाएं दीं और खाने-पीने में परहेज बरतने की सलाह दी। अस्पताल से बाहर निकलते समय तेजप्रताप ऊनी चादर ओढ़े और सिर पर मफलर बांधे नजर आए।
नए वर्ष के लिए दी शुभकामनाएं
हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद तेजप्रताप यादव ने जनता, अपने भाई और पूरे परिवार के लिए नए वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं और सभी के स्वस्थ रहने की कामना की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


