पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासत गर्म है और इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने बयान से सियासी हलचल मचा दी है। पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने दो टूक कहा है कि मैं RJD में वापसी से बेहतर मौत को चुनूंगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उनकी राहें राष्ट्रीय जनता दल से पूरी तरह अलग हैं और वे अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
महुआ से फिर मैदान में, बोले- जनता ही मेरा परिवार
तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे महुआ की जनता से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। उन्होंने कहा जब मैं विधायक था तब जनता खुश थी क्योंकि उनकी समस्याएं सुनी जाती थीं। अब लोग कहते हैं कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने मौजूदा विधायक मुकेश रौशन को किसी बड़ी चुनौती के रूप में नकारते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद ही असली ताकत है।
सत्ता उसी को मिलती है जिसे जनता का आशीर्वाद हो
तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई और इंडिया ब्लॉक के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष तंज कसा। उन्होंने कहा राजनीति में घोषणाएं बहुत होती हैं लेकिन सत्ता उसी को मिलती है जिसे जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो। हालांकि उन्होंने जोड़ा वह मेरा छोटा भाई है उस पर मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा। मैं उस पर सुदर्शन चक्र नहीं चला सकता।
लालू-राबड़ी से दूरी, पर मिला आशीर्वाद का भरोसा
नामांकन के दौरान तेजप्रताप ने अपनी दिवंगत दादी मरिचिया देवी की तस्वीर साथ रखी। उन्होंने कहा कि उन्हीं के आशीर्वाद से मेरे पिता राजनीति में आगे बढ़े। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने माता-पिता से आशीर्वाद लिया है तो बोले काफी समय से बात नहीं हुई है लेकिन मुझे पता है कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ है।
BJP और जन सुराज पर भी निशाना
तेजप्रताप ने बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कहा लोग अब उनकी नापाक साजिशों में नहीं आने वाले हैं। वहीं जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर भी टिप्पणी की वे मूल रूप से व्यापारी हैं। पहले पार्टियों का प्रचार करते थे अब वही काम खुद के लिए कर रहे हैं।
नई पार्टी, नया प्रतीक- ब्लैकबोर्ड
तेजप्रताप की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड है। उन्होंने कहा महुआ की जनता मेरा परिवार है। मैं ईमानदारी से जनता की सेवा करता रहूंगा। अपने साथ मौजूद एक बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा इनसे बड़ी प्रेरणा मुझे क्या चाहिए जिन्होंने खुद महात्मा गांधी को देखा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

