कुंदन कुमार/पटना। करीब आठ महीने बाद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की परिवार और राजनीति में वापसी के संकेत मिले हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया, जिसमें लालू यादव स्वयं शामिल हुए। इस दौरान लालू ने साफ कहा कि वह तेजप्रताप से नाराज नहीं हैं और वह परिवार के साथ ही रहेंगे। तेजप्रताप के बीजेपी में जाने की अटकलों पर लालू ने कहा कि बेटे को हमेशा उनका आशीर्वाद रहेगा।

भोज में पहुंचे छोटे मामा

इस भोज में तेजप्रताप के छोटे मामा प्रभुनाथ यादव भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि भांजे ने बुलाया, इसलिए आया हूं और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे। प्रभुनाथ यादव ने अलग-अलग चुनाव लड़ने को सामान्य बताते हुए कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के दावों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राजद को एनडीए से ज्यादा वोट मिले हैं और जनता आज भी राजद के साथ है।

भोज में नेताओं की मौजूदगी

दही-चूड़ा भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बड़े मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और चेतन आनंद की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और अहम बना दिया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भोज में शामिल नहीं हुए थे। गौरतलब है कि आठ महीने पहले तेजप्रताप की गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर सामने आने के बाद लालू यादव ने उन्हें घर और पार्टी से अलग कर दिया था। अब इस भोज को तेजप्रताप की सियासी और पारिवारिक वापसी के तौर पर देखा जा रहा है।