सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब बीजेपी नेता तेलंगाना चुनाव में अपनी ताकत झोंकेंगे. एमपी बीजेपी के दिग्गज नेता तेलंगाना में डेरा डालेंगे. बीजेपी के 22 नेताओं को चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें प्रदेश के मंत्री और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी तेलंगाना जाएंगे.
Kamal Nath Statement: नतीजों से पहले कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मंगाई जा रही अधिकारियों की लिस्ट
तेलगांना चुनाव में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद केपी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री मोहन यादव, यशपाल सिंह सिसोदिया, कमल पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा जसपाल सिंह चावड़ा, शैलेंद्र बरुआ, आशुतोष तिवारी, विधायक शरदेंदु तिवारी, गौरव रणदिवे, मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जीतू जिराती, मुकेश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, बंशीलाल गुर्जर, गजेंद्र सिंह पटेल, राजेंद्र शुक्ल, रमेश मंदोला का भी नाम शामिल है.
बीजेपी-कांग्रेस की ‘बागियों’ ने बढ़ाई टेंशन, नुकसान के आंकलन में जुटे दोनों दलों के नेता
बता दें कि तेलंगाना विधानसभा 2023 के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. 119 सीटों वाली तेलंगाना में सत्ता हासिल करने का मैजिक नंबर 60 है. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीआएस ने 88 सीटें हासिल कर सरकार बनाई थी. कांग्रेस को 19, एआईएआईएम को सात, टीडीपी को दो और बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी.
गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति सभी 119 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 118 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 111 सीटों पर कैंडिडेट उतारा है. बीजेपी की गठबंधन सहयोगी जन सेना पार्टी 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएआईएम ने 9 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक