Telangana BJP leader Arrested: तेलंगाना में बीजेपी नेता को अरेस्ट करने के बाद राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी के सोशल मीडिया संयोजक की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर विपक्ष की आवाज़ दबाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला और सरकार की नाकामियों को उजागर करने वालों को निशाना बनाने का प्रयास बताया है।

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप कोई पहली बार नहीं लगा है। बीजेपी ने इससे पहले बीआरएस और अब कांग्रेस सरकार पर उत्पीड़न के आरोप लगाया था।

इस पर बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने कहा कि आरोप हाल ही में हुई मीडिया संयोजक की गिरफ्तारी के बाद लगाए हैं। इसके साथ ही फ्री स्पीच पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। तेलंगाना में विपक्षी आवाज़ को खुलेआम दबाना और उत्पीड़न जारी है. यह काम पहले यह BRS कर रही थी और अब कांग्रेस कर रही है।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि एक तरफ, तेलंगाना सरकार एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट कर रही है, जिसका मकसद हैदराबाद को ग्लोबल इन्वेस्टर्स के सामने एक आकर्षक इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के तौर पर दिखाना है, जहां अनुमानित पॉलिसी, निष्पक्ष नियम और कानून का राज है। दूसरी तरफ, रेवंत रेड्डी सरकार ने BJP तेलंगाना के सोशल मीडिया कन्वीनर को आधी रात को एक पोस्टर के लिए गिरफ्तार कर लिया, जिसने असल में सरकार की नाकामियों को काफी सही तरीके से उजागर किया था। बीजेपी ने सवाल खड़ा किया कि ऐसी मनमानी गिरफ्तारियों से तेलंगाना की साख कैसे बढ़ेगी?

बीजेपी नेता जी किशन रेड्डडी ने सोशल मीडिया पर कहा कि मैं इस गैर-कानूनी गिरफ्तारी और अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबाने की कड़ी निंदा करता हूं। तेलंगाना के लोग कांग्रेस सरकार की इमरजेंसी वाली मानसिकता और उनके तानाशाही रवैये को न भूलेंगे और न ही माफ करेंगे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m