आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। तेलंगाना बीजेपी के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट के बाद नक्सल मोर्चे पर हलचल तेज हो गई है। पोस्ट में दावा किया गया है कि कुख्यात नक्सली कमांडर पापा राव उर्फ मोंगू को सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन में ढेर कर दिया है। हालांकि, इस दावे को लेकर अब तक किसी भी सुरक्षा एजेंसी या सरकारी विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


तेलंगाना बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि कम्युनिज़्म के 100 साल पूरे होने से ठीक पहले न्याय ने अपना काम कर दिखाया है। पोस्ट के मुताबिक, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और दशकों तक आम नागरिकों में दहशत फैलाने वाला नक्सली कमांडर पापा राव मारा गया है। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन कागर’ से जोड़ते हुए सुरक्षा बलों की सराहना भी की गई है।
पापा राव दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी से जुड़ा रहा है और पश्चिम बस्तर डिवीजन का सचिव है। उसकी उम्र करीब 55 से 60 वर्ष के बीच है और वह AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ लैपटॉप और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करता था। पापा राव पर सरकार द्वारा 25 लाख रुपये का इनाम घोषित होने की बात भी सामने आती रही है। पश्चिम बस्तर क्षेत्र में हुई कई नक्सली वारदातों का जिम्मेदार भी उसी को माना जाता है। इन्हीं घटनाओं में 6 जनवरी 2025 को कुटरू में हुए ब्लास्ट का नाम भी शामिल है, जिसमें 8 जवान शहीद हुए थे।
हालांकि, इन तमाम दावों के बीच सबसे अहम बात यह है कि अब तक न तो पुलिस, न सीआरपीएफ और न ही किसी अन्य सुरक्षा एजेंसी ने पापा राव के मारे जाने की पुष्टि की है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि फिलहाल यह जानकारी राजनीतिक पार्टी के सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित दावा है। सुरक्षा एजेंसियों की आधिकारिक जानकारी आने के बाद ही इस पूरे मामले की वास्तविक स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और अलर्ट की स्थिति को लेकर भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


