नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए एक सप्ताह के दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान शनिवार शाम केसीआर दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करेंगे. केसीआर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ शनिवार शाम 5 बजे मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करेंगे. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी स्कूल देखने आए थे.

ये भी पढ़ें: बेटे-बेटियों को सौंपिए अपनी नौकरी, टाटा स्टील ने कर्मचारियों को दिया ‘जॉब फॉर जॉब’ का ऑफर, नौकरी ट्रांसफर करने वाले कर्मचारी को भी मिलेंगे हर महीने 13 हजार रुपए

22 मई को केसीआर जाएंगे चंडीगढ़

जानकारी के अनुसार, अपने इस दिल्ली दौरे के दौरान केसीआर राजनीतिक और आर्थिक जगत से जुड़े कई लोगों के साथ मुलाकात करेंगे. साथ ही उन सैनिकों के परिवारों को सहायता प्रदान करेंगे, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. इस बीच उनका चंडीगढ़ जाने का भी कार्यक्रम है. केसीआर किसान आंदोलन में शामिल शोक संतप्त किसान परिवारों से भी मिलेंगे, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. वह 22 मई को दोपहर में चंडीगढ़ दौरे पर जाएंगे. वह उन किसानों के 600 परिवारों से मिलेंगे, जिन्होंने निरस्त किए कृषि कानून के खिलाफ राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन में अपनी जान गंवा दी. वह प्रत्येक परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में 3 लाख रुपए की अर्थिक सहायता देंगे. जानकारी के अनुसार, इस दौरान अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान, उनके साथ मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी दे रहा ”शताब्दी मौका”, 60 साल की उम्र को पार कर चुके कई पूर्व छात्र देंगे एग्जाम, 1 मई को यूनिवर्सिटी के पूरे हुए हैं 100 साल

कई राज्यों के दौरे पर तेलंगाना सीएम केसीआर

अपने दिल्ली दौरे के बाद सीएम केसीआर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात करने के लिए 26 मई को बेंगलुरु पहुंचेंगे. अगले दिन वह समाजसेवी अन्ना हजारे से मिलने के लिए महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि भी जाएंगे. इसके बाद गलवान घाटी की लड़ाई में मारे गए सैनिकों के परिवारों से मिलने के लिए तेलंगाना सीएम 29 और 30 मई को पश्चिम बंगाल और बिहार जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के बाद अब पीजी के लिए भी लागू हुआ कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, जुलाई में PG-CUET परीक्षा, 19 मई से 18 जून तक कर सकते हैं आवेदन