नई दिल्ली. कांग्रेस तेलंगाना में BRS के खिलाफ सीधी टक्कर में है. कांग्रेस ने जहां एक ओर BRS, जेपी और AIMIM पर एक गिरोह की तरह काम करने का आरोप लगाया, तो दूसरी ओर उसके प्रमुख रेवंत रेड्डी ने सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR ) के उतरने का संकेत दिया.

 कांग्रेस ऑफिस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, पूर्व अध्यक्ष और सांसद उत्तम कुमार रेड्डी सहित पार्टी के अहम चेहरे मीडिया से मुखातिब हुए. रेड्डी ने आगामी चुनाव में प्रदेश की अहम सीट कामरेड्डी से सीएम KCR के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की. बता दें कि इस बार KCR अपनी पारंपरिक सीट गजवेल के साथ-साथ कामारेड्डी से भी मैदान में हैं. दो जगह से उनके लड़ने को कांग्रेस सीएम का डर बता रही है.