ललित ठाकुर, राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ मॉडल में किसान हितैषी भूपेश बघेल सरकार की कार्य योजनाओं को जानने के लिए तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों किसान राजनांदगांव पहुंचे हैं. यहां वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान की पड़ताल कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में किसानों की स्थिति से स्वयं रूबरू हो रहे हैं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जाकर देखो वहां छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल नहीं है. वहां किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है और किसानों से महज 12 क्विंटल धान लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री की इस बात की चुनौती तेलंगाना के समाजसेवी तीनमार मल्न्न ने स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ की जमीनी हकीकत जानने की ठानी और तेलंगाना के सभी 119 विधानसभा से दो-दो-चार-चार किसानों को छत्तीसगढ़ भ्रमण कराकर किसानों की स्थिति जानने तैयार किया और लगभग 300 किसानों के साथ वह छत्तीसगढ़ पहुंचे.
यहां किसानों ने राजनांदगांव जिले के अमलीडीह में गौठानों का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा कर किसानों की स्थिति को जाना. अपने भ्रमण को लेकर समाजसेवी तीनमार मल्न्ना ने कहा कि यहां आने के बाद उन्हें पता चला कि उनके मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तेलंगाना के किसानों से झूठ बोल रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ के किसान काफी समृद्ध और खुशहाल है. यहां की भूपेश बघेल सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है. यहां भ्रमण के दौरान पता चला कि यहां के सभी किसानों का कर्जा माफ किया गया है और एमएसपी से बढ़कर किसानों को धान खरीदी की राशि दी जा रही है. वहीं भूमिहीन किसानों को भी 7000 रुपए का आर्थिक लाभ दिया जा रहा है.
तेलंगाना राज्य से पहुंचे किसानों के प्रतिनिधि मंडल से राजनांदगांव के किसानों की सीधी चर्चा के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने कृषक चौपाल का आयोजन शहर के एक निजी होटल में किया, जहां तेलंगाना राज्य से पहुंचे कृषकों ने राजनांदगांव जिले के किसानों से प्रत्यक्ष चर्चा की और छत्तीसगढ़ शासन की किसान हितैषी सभी योजनाओं से वाकिफ हुए. छत्तीसगढ़ में तेलंगाना के किसानों के भ्रमण को लेकर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल मॉडल को देखने तेलंगाना से किसान पहुंचे हैं.
पूरे भारत में हो रही छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा : खान
उन्होंने कहा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने वहां के किसानों से झूठ कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है और यहां के किसान खुशहाल नहीं है. तेलंगाना के किसानों ने स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर यह जान लिया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने वहां के किसानों से झूठ कहा है. जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के नवाज खान ने कहा, आज छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे भारत में है.
दुर्ग भ्रमण के बाद सीएम बघेल से करेंगे मुलाकात
तेलंगाना राज्य से लगभग 400 की संख्या में पहुंचे किसानों ने यहां गोबर खरीदी, गौठान निर्माण और किसानों के लिए चलाए जा रहे सभी योजनाओं का प्रत्यक्ष अध्ययन किया और यह जाना कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसान हित में बेहतर कार्य कर रही है. वहीं किसानों से सीधे चर्चा कर कर्जा माफी सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लाभ संबंध में जानकारी ली. राजनांदगांव में भ्रमण के बाद तेलंगाना के इन किसानों का दल दुर्ग जिले में भ्रमण करेगा और इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक