Telangana Road Accident: इस वक्त की बड़ी खबर देश के दक्षिणी राज्य तेलंगाना से आई है। तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गिट्टी लदी डंपर और बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह गिट्टी से लदे डंपर ने आरटीसी बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी, जिसमें 70 से अधिक यात्री सवार थे। फिलहाल रेस्क्य़ू ऑपरेशन जारी है।
मृतकों में ज्यादातर कॉलेज छात्र हैं। ये रविवार की छुट्टी में घर गए थे और कॉलेज अटेंड करने के लिए हैदराबाद लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि चेवेल्ला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में खानपुर गेट के पास तेज रफ्तार डंपर के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी थी कि बस बुरी तरह डैमेज हो गई और डंपर पर लदी गिट्टी बस के अंदर यात्रियों पर जा गिरी। बस के स्टाफ ने करीब 15 लोगों को बचाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। गिट्टी में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायलों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर इस हादसे के कारण भीषण जाम लग गया। चेवेल्ला-विकाराबाद रूट पर वाहनों को रोके जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस स्थिति को काबू करने और यातायात को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है।

मौके पर पहुंची इमरजेंसी टीम…
हादसे के बाद, आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम तुरंत हादसे वाली जगह पर पहुंची है। घायलों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। अधिकारियों ने हादसे के पीछे की वजहों की जांच का आदेश दिया है। अधिकारी यह आकलन कर रहे हैं कि लापरवाही या तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई है।

सीएम रेड्डी ने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए
हादसे पर तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने दुख जताया। रेड्डी ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए औप समय-समय पर हादसे की डिटेल अपडेट के साथ मांगी है। मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को हादसे में घायल लोगों को तुरंत हैदराबाद पहुंचाने और उन्हें बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

